सारांश

एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि कलौंजी को भूनकर उसमें शैम्पू मिलाकर लगाने से सफेद बालों को काला किया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
एक युट्युब वीडियो द्वारा दावा किया जा रहा है कि कलौंजी को भूनकर उसमें शैम्पू मिलाकर लगाने से सफेद बालों को काला किया जा सकता है।

तथ्य जाँच
बाल क्यों सफेद होते हैं?
The Company of Biologist द्वारा The melanocyte lineage in development and disease शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित शोधपत्र के अनुसार बालों का सफेद होना कई मानकों पर निर्भर करता है। जैसे- विटामिन बी-6, बी-12, बॉयोटिन, विटामिन-डी या विटामिन-ई की कमी होने के कारण बाल सफेद पड़ने लगते हैं।
International Journal of Trichology द्वारा Factors Associated with Premature Hair Graying in a Young Indian Population के अंतर्गत 25 वर्ष की कम आयु में बालों के सफेद होने का कारण serum ferritin की कमी होना भी है, जो शरीर में आयरन को सुरक्षित रखती है। इसके अलावा good cholesterol HDL-C की कमी भी बालों के सफेदीकरण का कारण बनती है।
साल 2013 में Indian Journal of Dermatology, Venereology and Leprology द्वारा जारी आलेख के अनुसार आनुवांशिक कारण पर भी बालों का सफेद होना निर्भर करता है। इसके अलावा तनाव, कुछ चिकित्सीय स्थितियां जैसे – थॉयराइड, alopecia areata, आदि भी बालों को जल्द सफेद बनाते हैं।
साल 2013 में Italian Dermatology Online Journal द्वारा प्रकाशित Smokers’ hair: Does smoking cause premature hair graying? लेख के अनुसार धूम्रपान करने से भी बाल असमय सफेद हो जाते हैं। साथ ही केमिकलयुक्त हेयर कलर के कारण भी बाल सफेद होने लगते हैं।
कलौंजी क्या है?
कलौंजी को मंगरैला भी कहा जाता है। इसका साइंटिफिक नाम Nigella sativa है। इसमें मुख्य रुप से thymoquinone, thymohydroquinone, dithymoquinone, thymol, nigellicine, carvacrol, nigellimine, nigellicine, nigellidine, and alpha-hederin पाए जाते हैं, जिस कारण इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। हालांकि इस तरह के किसी भी शोध का अभाव है, जो इस बात का दावा करता हो कि कलौंजी से बालों को दोबारा काला किया जा सकता हो।

डॉ. स्वाति वाटवानी, Medical Director, Co-Founder & Chief Consultant – Persianlily – Skin/Hair/Aesthetics/Ayurveda Clinic बताती हैं कि, “इस तरह का कोई भी शोध/तथ्य मौजूद नहीं है, जिससे दोबारा सफेद बालों को काला बनाया जा सके। उम्र के साथ भी बाल सफेद होते हैं, जिसे किसी नुस्खे द्वारा दोबारा काला नहीं किया जा सकता है।”
उपरोक्त विवरण और चिकित्सक के दिए बयान के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह दावा गलत है और कलौंजी द्वारा बालों को दोबारा काला नहीं किया जा सकता है।
Disclaimer: Medical Science is an ever evolving field. We strive to keep this page updated. In case you notice any discrepancy in the content, please inform us at [email protected]. You can futher read our Correction Policy here. Never disregard professional medical advice or delay seeking medical treatment because of something you have read on or accessed through this website or it's social media channels. Read our Full Disclaimer Here for further information.