कैंसर के कारण अपनी आवाज़ खो चुके लोगों के लिए वरदान बनी यह डिवाइस

अपनी आवाज खो चुके लोगों के लिए दोबारा बोलना एक चम्तकार से काम नहीं है। जानते है चेंजमेकर्स कि इस कड़ी में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विशाल राव द्वारा बनाये एक ऐसे यंत्र के बारे में...

Last Updated on नवम्बर 28, 2022 by Shabnam Sengupta

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर द्वारा गाया गाना “मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे..” इस बात का एहसास कराने के लिए काफी है कि किसी भी इंसान की आवाज़ उसकी पहचान होती है। अगर कोई इंसान बोल नहीं पाता है, तब उसका दैनिक जीवन मुश्किल हो जाता है। National Library Of Medicine द्वारा प्रकाशित Epidemiological review of laryngeal cancer: An Indian perspective अध्ययन के अनुसार भारत में प्रत्येक 100,000 व्यक्ति में 1.26%-8.18% लोग Throat Cancer से ग्रसित हैं। बैंग्लोर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विशाल राव ने AUM Voice Prosthesis नामक एक ऐसा यंत्र बनाया है, जिसकी मदद से अपनी आवाज़ खो चुके मरीज़ दोबारा बोल सकते हैं।

device

इनके सहयोग से बनी डिवाइस 

इस डिवाइस को Medical Grade Platinum Cured Silicone की मदद से बनाया गया है। इसकी मदद से वे मरीज दोबारा बोल सकते हैं, जिनका voice box or larynx ऑपरेशन के समय या उसके बाद हटा दिया जाता है। ऐसी स्थिति में windpipe और food pipe एक दूसरे से अलग हो जाते हैं, जिससे इन दोनों के बीच दूरी आ जाती है और इन्हीं दोनों के बीच AUM Voice Prosthesis को लगा दिया जाता है। आमतौर पर voice box फेफड़ों से निकलने वाली हवा से वाइब्रेट करती है लेकिन AUM Voice Prosthesis में ऐसा नहीं है बल्कि इस डिवाइस में वाइब्रेशन भोजन नली द्वारा होता है। 

Dr Vishal

डॉ. विशाल बताते हैं, “यदि फेफड़ों के माध्यम से भोजन नली में हवा भेजी जाती है, तो यह कंपन करती है। इससे मस्तिष्क से समन्वय के साथ भाषण में परिवर्तित किया जा सकता है। इस यंत्र का वजन 25 ग्राम है और यह 2.5 सेमी लंबा है।” 

इस कार्य में उनकी मदद इंडस्ट्रिएल इंजीनियर शशांक माहेश ने की थी। इस डिवाइस को गले में लकड़ी के सहारे डाला जाता है, जिसे Kausar Pasha ने बनाया है। Kausar Pasha बेंग्लोर के रहने वाले हैं और Channapatna के खिलौने बनाने का काम करते हैं। एक तरह से तीनो क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों ने मिलकर इस यंत्र को बनाया है जिसे मरीजों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।   

team

उनकी कहानी जिन्होंने खोई आवाज़ 

नारायण स्वामी बताते हैं, “मैं अपनी कंपनी में युनियन लीडर था लेकिन आवाज़ चले जाने के बाद मैं उनकी कोई मदद नहीं कर पा रहा था। देखा जाए तो मैं उनके लिए बेकार हो गया था और मैं अपने आप को नुकसान पहुंचाना चाहता था लेकिन इस डिवाइस की मदद से मुझे मेरी आवाज़ वापस मिल गई और मैं वापस अपनी दिनचर्या में लौट आया”।

सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे रामकृष्ण को सिगरेट पीने की लत के कारण throat cancer हुआ और सर्जरी के बाद उनकी आवाज़ चली गई लेकिन आज वे AUM Voice Prosthesis की मदद से दोबारा बोल सकते हैं।

नालिनी सत्यनारायण ने कहा, भले उन्होंने 70 वर्ष की दहलीज पार कर ली है लेकिन वे अब भी दिल से बेहद जवां हैं। साथ ही वे सबके लिए एक उदाहरण हैं, जो सोचते हैं कि कैंसर के बाद जिंदगी रुक जाती है।

device
नलिनी सत्यनारायण

ऐसा आया था डिवाइस का ख्याल 

डॉ. विशाल बताते हैं, कर्नाटक के ग्रामीण इलाके के रहने वाले एक मरीज को throat cancer की सर्जरी के बाद से भोजन करने में परेशानी हो रही थी। चुंकि सर्जरी के दौरान voice box को हटा दिया गया था इसलिए उसकी बोलने की क्षमता भी खत्म हो गई थी। वह अपनी जिंदगी से हार चुका था क्योंकि बाज़ार में मिलने वाले prosthetic voice बहुत महंगे थे और यही से कुछ ऐसा बनाने का आइडिया आया, जो हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके।

अपने डिवाइस के नाम के बारे में डॉ. विशाल बताते हैं, पुरातात्विक शिलालेखों में Om को AUM की तरह भी लिखा जाता है। यहां AUM का मतलब है, ‘A’ का अर्थ creation, ‘U’ का अर्थ sustenance और ‘M’ का अर्थ annihilation toy है। क्योंकि ओम को ब्रह्माण्ड का स्वर कहा जाता है इसीलिए यह यंत्र लोगों को उनकी आवाज़ वापस लौटाने में मदद कर रहा है। इस डिवाइस के बारे में अन्य जानकारी उनके फेसबुक पेज AUM Voice Prosthesis या उनकी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 

बाजार में AUM Voice Prosthesis की पूरी किट 8000 रुपये में मिलती है। साथ ही जरुरतमंदों के लिए फंड इकट्टा करके या जरुरत के अनुसार मुफ्त में भी उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि मार्केट में मिलने वाले अन्य डिवाइस की कीमत 70 हजार रुपयों तक होती है।

Disclaimer: Medical Science is an ever evolving field. We strive to keep this page updated. In case you notice any discrepancy in the content, please inform us at [email protected]. You can futher read our Correction Policy here. Never disregard professional medical advice or delay seeking medical treatment because of something you have read on or accessed through this website or it's social media channels. Read our Full Disclaimer Here for further information.

Subscribe to our newsletter

Stay updated about fake news trending on social media, health tips, diet tips, Q&A and videos - all about health