IIT के छात्र द्वारा बनाया जा रहा है पोर्टेबल ब्रेल प्रिंटर

आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है, इस कथन को सच करके दिखाया है कविराज ने। चेंजमेकर्स की इस कड़ी में जानते हैं एक नए अविष्कार की कहानी...

Last Updated on सितम्बर 30, 2022 by Neelam Singh

हेलेन केलर की आत्मकथा स्टोरी ऑफ लाइफ में उन्होंने लिखा है, “मुझे ये तो याद नहीं कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन ऐसा लगता था कि रात कभी खत्म क्यों नहीं होती और सुबह क्यों नहीं आती.” जब वे डेढ़ वर्ष की थीं, तब ही एक गंभीर बीमारी के कारण उनकी आंखों की रौशनी और सुनने की शक्ति क्षीण होने लगी थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दूनिया की सभी भाषाओं में इस किताब के अनुवाद हुए हैं और इसके अलावा भी उनकी दस किताबें और कई लेख प्रकाशित हो चुके हैं। 

यहां इस उदाहरण का उल्लेख करना इसलिए जरुरी है क्योंकि कई बार हम अपने अंदर मौजूद किसी कमी को लेकर इतना उदास हो जाते हैं कि अपने अंदर मौजूद अन्य खूबियों को परख ही नहीं पाते। वहीं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम किसी के दर्द को महसूस करके उसके लिए कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जो बाकि लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता। 

महसूस हुई दूसरों की जरुरतें 

बेंगलुरु के रहने वाले आईआईटी गुवाहटी के स्टूडेंट 20 वर्षीय कविराज पृथ्वी अपने प्रोजेक्ट पर काम करने लिए एक आइडिया की तलाश में थे। इसी दौरान उन्हें एक ऐसे स्कूल में जाने का मौका मिला जहां दृष्टिहीन बच्चे पढ़ा करते थे। वहां उन्हें एहसास हुआ कि ब्रेल प्रिंटर की कमी के कारण छात्रों को कितनी परेशानी होती है। ब्रेल प्रिंटर की कीमत बहुत ज्यादा होती है क्योंकि वे भारत में आयात किये जाते हैं। एक ब्रेल प्रिंटर की कीमत लगभग $2,000 – $3,000 ( Rs 1,50,000 – 2,50,000) तक होती है। कविराज बताते हैं कि, “मैं इस कीमत को कम करना चाहता था ताकि हर कोई पढ़ सके इसलिए साल 2020 में Prithvi Systems and Innovations की नींव रखी गई।”

उन्होंने आगे कहा, “पृथ्वी इनोवेशन के ब्रेल प्रिंटर की कीमत “एक इंमर्पोटेट ब्रेल प्रिंटर की तुलना में 20 से 30 गुना कम होगी। अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज में है। यह 8 से 12 महीनों तक कुशलता से काम कर सकता है।

ऐसे काम करेगा पोर्टेबल प्रिंटर

‘Tactall’ नाम का यह एक माउस के आकार का पोर्टेबल प्रिंटर है। यह कंप्यूटर उपकरणों से डेटा प्राप्त करता है। उस जानकारी को फिर सोलनॉइड के उपयोग के माध्यम से कागज पर ब्रेल में परिवर्तित करता है। इस आविष्कार की एक और विशेषता यह है कि यह किसी भी आकार के पृष्ठों पर प्रिंट कर सकता है जबकि सामान्य ब्रेल प्रिंटर केवल ए4 आकार की शीट पर काम करते हैं। हम अगले साल 2023, जनवरी तक परीक्षण पूरा करने और अप्रैल तक इसे लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं।” 

Brail printer

कविराज की टीम Prithvi Systems and Innovations में करीब 15 लोग शामिल है। उनकी चीम को साल 2022 में ही SmartIDEAthon 2022 में बेस्ट सोशल इम्पैक्ट बिजनेस आइडिया का अवार्ड मिला था। उनकी टीम अभी और नए आविष्कारों पर काम कर रही है। जैसे – एक ब्लड प्रेशर मॉनिटर और एक युनिक व्हीलचेयर।   

कविराज ने बताया कि, “पिछले साल जिस स्कूल का दौरा करने का मौका मिला था, हम उसी स्कूल से अपना परीक्षण शुरु करेंगे। मुझे खुशी है कि हमारे इस अविष्कार से हम दिव्यांगजनों की मदद कर सकेंगे।   

Disclaimer: Medical Science is an ever evolving field. We strive to keep this page updated. In case you notice any discrepancy in the content, please inform us at [email protected]. You can futher read our Correction Policy here. Never disregard professional medical advice or delay seeking medical treatment because of something you have read on or accessed through this website or it's social media channels. Read our Full Disclaimer Here for further information.

Subscribe to our newsletter

Stay updated about fake news trending on social media, health tips, diet tips, Q&A and videos - all about health