सारांश

एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार यह दावा किया गया कि एक मिरेकल मिनरल सलूशन कई तरह की बीमारियाँ जैसे आत्मकेंद्रित, परजीवी और अवसाद को ठीक कर सकता है। हमने इसकी जाँच की और पता लगाया कि यह पोस्ट जोकि यह दावा करता है कि मिरेकल मिनरल सलूशन बीमारियाँ ठीक कर सकता है झूठा है।
दावा
एक चर्चित सोशल मीडिया पोस्ट पे चुने के घोल की तस्वीर दिखाई गयी है। पोस्ट के अनुसार “माय मिरेकल मिनरल सलूशन पीने से मेरे आत्मकेंद्रित, परजीवी और अवसाद ठीक हो गये है को भी पीना चाहिए (Drinking my miracle mineral solution. It has cured my autism, parasites and depression. You should too.)” । उस पोस्ट में मिनरल मिरेकल सलूशन की विकिपीडिया वेबसाइट की एक लिंक भी दी गयी है।
फैक्ट चेक
अपनी जांच में हमने उस पोस्ट में दिए गये उस मिरेकल मिनरल सलूशन के विकिपीडिया के पेज पर गये। उस पेज के अनुसार मैजिकल मिनरल सलूशन को औद्योगिक ब्लीच बताया गया है। उस पेज द्वारा मैजिकल मिनरल सलूशन को औद्योगिक ब्लीच बताया गया है तथा उसके अनुसार “मिरेकल मिनरल सप्लीमेंट को अक्सर मिरेकल मिनिरल सलूशन, मास्टर मिनरल सलूशन, MMS या CD प्रोटोकॉल, जो की क्लोराइड डाइऑक्साइड है, भी कहा जाता है और यह एक औद्योगिक ब्लीच है। इसे सोडियम क्लोराइट के घोल को अम्ल या एसिड (खट्टे फलों के रस में पाया जाने वाला) के साथ मिला कर बनाया जाता है”।

उस विकिपीडिया पेज पर यह भी उल्लेख किया गया है की MMS को विभिन्न रोगों के इलाज के लिए झूठा प्रचार किया गया है। उस पेज के कथन अनुसार “MMS को HIV, मलेरिया, हेपेटाइटिस वायरस, H1N1 फ्लू वायरस, आम सर्दी, आत्मकेंद्रित, मुँहासे, कैंसर और अनेको अलग बिमारियों के इलाज के लिए झूठा प्रचार किया जा रहा है।”

आगे की जांच पर हमे यू.एस. फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (U.S. Food and Drug Administration) की वेबसाइट पर यह लेख मिला “सावधान: मिरेकल मिनरल सलूशन या इसी तरह के उत्पादों का सेवन ना करे (Danger: Don’t Drink Miracle Mineral Solution or Similar Products)” । यह लेख बताता है की FDA ने लोगों को मिरेकल मिनरल सलूशन ना पीने की चेतावनी दी है क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक है। आगे लेख में इसका उल्लेख किया गया है की “FDA आपको चेतावनी देता है कि सोडियम क्लोराइट उत्पाद जैसे कि मिरेकल मिनरल सॉल्यूशन न पिएं। ये उत्पाद आपको बीमार कर सकते हैं”।

यदि आप “मिरेकल” या “मास्टर” मिनरल सॉल्यूशन या अन्य सोडियम क्लोराइट उत्पाद पी रहे हैं, तो अभी रुक जाएं। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) को कई रिपोर्टें मिली हैं कि इन उत्पादों को “उपचार” के रूप में ऑनलाइन बेचा जाता है, जिससे उपभोक्ता बीमार हो गए हैं।
हमे यह भी पता चला कि इस विषय को वाइस (सोर्स) और यूएस टुडे (सोर्स) सहित कई मुख्यधारा की मीडिया वेबसाइटों पर कवर किया गया था, जहां दावा खारिज किया गया था।
Disclaimer: Medical Science is an ever evolving field. We strive to keep this page updated. In case you notice any discrepancy in the content, please inform us at [email protected]. You can futher read our Correction Policy here. Never disregard professional medical advice or delay seeking medical treatment because of something you have read on or accessed through this website or it's social media channels. Read our Full Disclaimer Here for further information.