AqCure के जरिए पानी में घुलेगी तांबे की शुद्धता

चेंजमेकर्स की इस कड़ी में पढ़िए आईआईटी दिल्ली के इस स्टार्टअप के बारे में, जिसमें पानी में तांबे के गुणों को मिलाने का प्रयास किया गया है...

Last Updated on अप्रैल 13, 2023 by Shabnam Sengupta

शोध बताते हैं कि तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है क्योंकि ये कई बैक्टीरिया को समाप्त करते हैं और शरीर को स्वस्थ बनाते हैं। कोविड-19 के वक्त हर चीज में साफ-सफाई का ध्यान रखना एक अहम जिम्मेदारी भी हो गई थी, जिसके बाद कई तरह से हमारी दिनचर्या में बदलाव भी आया। साफ पानी पीना हर तरह से जरुरी है लेकिन पहले के वक्त में अधिकांश लोग तांबे के बर्तन में पानी रख दिया करते थे और सुबह-सुबह उसका सेवन करते थे लेकिन आज के वक्त में हर जगह तांबे के बर्तन लेकर जाना संभव नहीं है और इसी उलझन को कम करने का प्रयास किया है, IIT-दिल्ली के इस नए स्टार्टअप ने जिसका नाम Antimicrobial water storage containers ‘AqCure’ है।

पारंपरिक विज्ञान को नैनोटेक्नोलॉजी के साथ मिलाते हुए आईआईटी दिल्ली-इनक्यूबेटेड स्टार्टअप नैनोसेफ सॉल्यूशंस ने एंटीमाइक्रोबियल यानी एंटीवायरल, जीवाणुरोधी और एंटीफंगल कंटेनरों की एक श्रृंखला विकसित की है और इसेAqCure के रूप में लॉन्च किया है, जो तांबे के गुणों पर आधारित है। 

AqCure कैसे काम करता है?

Anusuya Roy

AqCure एक पेटेंट तकनीक है, जिसमें सक्रिय नैनो-तांबा एक polymer matrix द्वारा निकलता है। यह तांबा कंटेनर की बाहरी और भीतरी सतह को रोगाणुरोधी बनाता है। इसके अलावा सीधे संपर्क में आने पर रोगाणुओं के संचरण को कम करता है और पानी को स्वच्छ एवं सुरक्षित तथा कीटाणुरहित बनाता है। AqCure की बोतलों में Masterbatch लगा होता है जिसके द्वारा बोतलों में तांबें की मात्रा निर्धारित की जाती है।

AqCure की खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हुए IIT दिल्ली की alumni और Nanosafe Solutions Private Limited की फाउंडर डॉ. अनसूया रॉय ने कहा, “AqCure के पानी के कंटेनरों में >99.99% जीवाणुरोधी, >99.99% एंटीफंगल और >99% एंटीवायरल गतिविधियों को ISO और ASTM मानकों के अनुसार जांचा गया है। ये कंटेनर BPA/BPS मुक्त उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पॉलिमर से बने हैं। यह घर और कार्यालय के उपयोग के लिए बेहतर विकल्प है।” 

भारत सरकार द्वारा किया गया प्रायोजित

AqCure वाटर स्टोरेज कंटेनर 700 एमएल ऑफिस की बोतलों से लेकर, घरों में इस्तेमाल होने वाली 1-लीटर रेफ्रिजरेटर की बोतलों, 10-20-लीटर बबल टॉप्स और कैंस के रुप में भी मौजूद हैं। ये कई प्रकार में मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

डॉ. मंगला जोशी, प्रोफेसर, टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग, आईआईटी दिल्ली, बताती हैं, “हर वक्त सुरक्षित पेयजल मिल पाना एक चुनौती है, जिसका सामना अब भी करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण और शहरी गरीब क्षेत्रों में साफ पानी मिलना एक चुनौती से कम नहीं है। पीने का पानी घातक वायरस और बैक्टीरिया के प्रमुख वाहकों में से एक है, जो पिछली महामारियों जैसे- कोविड-19 का कारण थे। हमें उम्मीद है कि AqCure लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने और स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।” 

AqCure ने Biotechnology Ignition Grant (BIG) को जीता है, जिसे BIRAC, Department of Biotechnology, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था। आप AqCure कंटेनर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 170 से 460 रुपयों तक है। साथ ही Nanosafe Solutions फेसबुक पेज पर भी जाकर देख सकते हैं।

Disclaimer: Medical Science is an ever evolving field. We strive to keep this page updated. In case you notice any discrepancy in the content, please inform us at [email protected]. You can futher read our Correction Policy here. Never disregard professional medical advice or delay seeking medical treatment because of something you have read on or accessed through this website or it's social media channels. Read our Full Disclaimer Here for further information.

Subscribe to our newsletter

Stay updated about fake news trending on social media, health tips, diet tips, Q&A and videos - all about health