लगभग 70% सटीकता के साथ नेत्र रोग का पता लगाने के लिए विकसित किया एप

हाल ही में मात्र 11 साल की एक बच्ची ने एक ऐसा एप तैयार किया है, जो आंखों की पुतलियों को स्कैन करके आंखों की बीमारियों के बारे में बताता है। चेंजमेकर्स की इस कड़ी में पढ़िए लीना रफीक की कहानी..

Last Updated on मई 3, 2023 by Neelam Singh

Leena

भारत के केरल राज्य की लीना रफीक (वर्तमान में वे संयुक्त अरब अमीरात में रह रही हैं) ने महज 11 साल की उम्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ऐसा एप तैयार किया है, जिसके जरिए आंखों की समस्याओं का पता लगाना आसान हो जाएगा। जब वे 10 साल की थी, तब ही उन्होंने इस एप को तैयार करने का काम शुरु कर दिया था। उन्होंने इस एप का नाम ‘Ogler EyeScan’ रखा है, जो आई-फोन के स्कैनिंग प्रोसेस के अनुसार काम करता है और Arcus Senilis, Melanoma, Pterygium और Cataract नामक आंखों की बीमारियों का पता लगाता है। 

लीना द्वारा इस ऍप की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करके दी है। वे बताती हैं कि यह एप अनेक मापदंडों पर कार्य करता है, जैसे – रौशनी की तीव्रता, स्कैनर से आंखों की दूरी और रंगों की तीव्रता। एप में मौजूद फ्रेम में ही आंखों को व्यव्स्थित करना होता है, जिसके बाद स्कैनिंग की प्रक्रिया शुरु होती है। स्कैनिंग की प्रक्रिया उन्नत कंप्यूटर विजन और मशीन लर्निंग द्वारा होती है। एक बार जब स्कैन पूरा हो जाए, उसके बाद आंखों की परेशानियों का पता लगा पाना आसान हो जाता है, जिसे इस वीडियो में देखा जा सकता है। इस एप को SwifUI की मदद से तैयार किया गया है और इसे तैयार करने में करीब 6 महीने लगे हैं।

केवल आईफोन में ही मौजूद 

लीना बताती हैं, “इस एप को तैयार करने के दौरान मैंने विभिन्न आंखों की समस्याओं के बारे में, computer vision, एल्गोरिदम, मशीन लर्निंग मॉडल और सेंसर डेटा, AR, Create ML, CoreML और Apple आई-फोन के बारे में काफी अध्ययन किया है। हालांकि ‘Ogler EyeScan’ अभी केवल आईफोन-10 और iOS 16+ के एडवांस वर्जन में मौजूद है। साथ ही यह एप अभी प्ले स्टोर पर समीक्षा के अधीन है। मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द ही सूचीबद्ध किया जाएगा।” 

लीना आगे बताती हैं कि अभी यह एप केवल 70% ही सही परिणाम दे सकता है। हालांकि अभी रौशनी की समस्या हो रही है क्योंकि एप के सामने खड़े रहने से आंखों पर रौशनी आ रही है, जिससे आंखें खोलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। एक बार जब एप स्टोर से ‘Ogler EyeScan’ को मंजुरी मिल जाए, उसके बाद इसमें अपडेट्स आएंगे। फिलहाल एप के जरिए आंखों की परेशानियों के अनुसार नजदीकी चिकित्सक को खोजने का विकल्प भी मौजूद है।

शोध के दौरान आया आइडिया 

लीना बताती हैं कि उन्होंने मात्र 5 साल की उम्र में ही कोडिंग शुरु कर दी थी और केवल 6 साल की उम्र में उन्होंने अपनी वेबसाइट भी बना ली थी। इसके अलावा वे अपनी छोटी बहन हना रफीक की कोडिंग प्रशिक्षक भी हैं। लीना HTML, C, C++, SwiftUI, Swift और Python पर लगातार अभ्यास करती रहती हैं। 

उन्होंने आगे कहा, “मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी, जो अभिभावकों को सूचित कर सके कि उनके बच्चे किसी प्रकार का नशा करते हैं या नहीं। मैं चाहती थी कि कोई एक ऐसा एप हो, जो आंखों के जरिए ही नशा करने के बारे में पता लगाए क्योंकि अधिकांश अभिभावक किशोरावस्था में अपने बच्चों द्वारा नशा करने की प्रवृत्ति से परेशान रहते हैं लेकिन इस विषय पर शोध करने के दौरान ही मैंने आंखों की समस्याओं पर काम करना शुरु किया और ‘Ogler EyeScan’ को तैयार किया। 

लीना के पिता रफीक कलांगे एक आईटी प्रोफेशनल हैं और उनकी मां एक सोफ्टवेयर कंपनी में बतौर सोफ्टवेयर डेवलपर कार्यरत हैं। उनके परिवार में कुल चार लोग हैं। लीना की एक छोटी बहन भी हैं और वे भी एक कोडर हैं। लीना बताती हैं, “मैंने अपनी शिक्षा को केवल किताबों तक ही सीमित नहीं किया है। मैं ‘क्या सीखें’ के बजाय ‘कैसे सीखें’ की पद्धति पर विश्वास करती हूं। मैं केवल कक्षा की पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि अपने समग्र ज्ञान एवं कौशल विकास पर भी कार्य करती हूं। साथ ही अभी ‘Ogler EyeScan’ के परिणामों को और सटीक करना है, जिसके लिए अन्य कंप्युटर लैंग्वेज को सीखना जरुरी है।” 

Disclaimer: Medical Science is an ever evolving field. We strive to keep this page updated. In case you notice any discrepancy in the content, please inform us at [email protected]. You can futher read our Correction Policy here. Never disregard professional medical advice or delay seeking medical treatment because of something you have read on or accessed through this website or it's social media channels. Read our Full Disclaimer Here for further information.

Subscribe to our newsletter

Stay updated about fake news trending on social media, health tips, diet tips, Q&A and videos - all about health